2023, VOL. 9 ISSUE 3, PART C
Abstract:भारत में नई पीढ़ी के युवाओं के बीच सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग बढ़ रहा है । आज की दुनिया मेंए सोशल मीडिया का उपयोग मनुष्य के रोजमर्रा के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। यह पेपर सोशल मीडिया के उपयोग के पैटर्न और युवाओं पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डालता है । नए युग की सोशल नेटवर्किंग संस्कृति को स्वीकार कर लिया गया है और इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। अध्ययनों से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया का युवाओं पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है ।