International Journal of Home Science
2023, VOL. 9 ISSUE 2, PART E
महिला, फैशन, अपराध और मीडिया
Author(s): डॉ. नीरजा गुप्ता
Abstract:
फैशन की आकर्षण क्षमता से प्राय: हम सभी वाकिफहै फैशन का प्रभाव सर्वव्यापी है फैशन परिवर्तनशील है और समय-समय इसके मायने बदलते रहते है। इसमें कोई सन्देह नहीं है कि फैशनका प्रमुख कारण प्रतिस्पर्धा है। सामाजिक और कामुक (sexual) प्रकार की प्रतिस्पर्धा जिसमें सामाजिकतत्व अधिक स्पष्ट दिखाई देते है और कामुक पक्ष परोक्ष होते है। कोई कुछ भी कहे फैशन को बढ़ाता कोई भी हो पर सचबात तो यह है कि फैशन मनुष्य के व्यक्तित्व का ऐसा हिस्साबन गया है कि समय का कोई भी परिवर्तन उसे अलग नहीं करसकता। नवीनीकरण ही फैशन कहलाता है और नवीनीकरण केसंदर्भ में कहा जा सकता है कि "something Will be change in traditional" अर्थात परंपरा के कुछ बदलाव नवाचार है।
How to cite this article:
डॉ. नीरजा गुप्ता. महिला, फैशन, अपराध और मीडिया. Int J Home Sci 2023;9(2):274-277.