2022, VOL. 8 ISSUE 2, PART F
Abstract:प्रस्तुत अध्ययन कुपोषण से पीड़ित गर्भस्थ माताओं के नवजात शिशुओं के विकास पर पड़ने वाले शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव की समीक्षा करता है। कुपोषण एक भयावह स्थिति है जो विश्व के लगभग समस्त देशों हेतु एक गंभीर चुनौती के रूप में उपस्थित है। अत इस विषय पर अध्ययन करना इस बात की पुष्टि करता है कि कुपोषण एक वैश्विक महामारी के रूप में पैर पसार चुकी है। यह अध्ययन इस बात की समीक्षा करता है कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं के पोषण का विशेष ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है।