2020, VOL. 6 ISSUE 3, PART B
Abstract:किसी भी वृद्ध महिला को अपने दैनिक कार्य करने
, बिमारियों की रोकथाम तथा सुरक्षित रहने के लिए अच्छे भोजन की आवश्यकता होती है। लेकिन फिर भी पुरे संसार में किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या की तुलना में महिलाओं को कुपोषण का सबसे अधिक सामना करना पड़ता है। इसके कारण थकावट
, कमजोरी
, अशक्तता और बुरा स्वास्थ्य हो सकता है।भुखमरी और अच्छा भोजन न खा पाने के अनेक कारण हैं। इनमें सबसे प्रमुख है गरीबी या आर्थिक-तंगी।
गरीबी रेखा का सबसे अधिक कुप्रभाव महिलाओं पर पड़ता है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चाहे खाने के लिए कितना भी कम हो, महिलाओं को सबसे कम भोजन मिलता है । महिलाएं तभी भोजन करती हैं जब पुरुषों व बच्चों ने खा लिया हो अर्थात वे सबसे अन्त में खाती हैं । इसलिए भुखमरी तथा कुपोषण की समस्या का तब तक कोई समाधान नहीं निकल सकता है जब तक कि सामाजिक एकरूपता, लिंग-विभेद, जमीन व अन्य संसाधनों का न्यायपूर्वक वितरण नहीं होता है और महिलाओं को पुरुषों के बराबरी का दर्जा नहीं मिलता है ।