International Journal of Home Science
2025, VOL. 11 ISSUE 3, PART C
सहरिया जनजाति की महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अध्ययनः ग्वालियर जिले के संदर्भ में
Author(s): श्रीमती रीना शर्मा
Abstract:
प्रस्तुत शोध अध्ययन सहरिया जनजाति जो कि एक अत्यन्त पिछ़डी एवं लुप्त प्रायः जनजाति मानी जाती है, की महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को ज्ञात करने से सम्बंधित है। प्रस्तुत शोध अध्ययन में ग्वालियर जिले की 21-30 एवं 31-40 आयु वर्ग की 400 महिलाओं का चयन कर पोषण एवं स्वास्थ्य के जागरुकता के स्तर को ज्ञात किया गया। जिसके परिणाम के रूप में पाया गया कि 21-30 एवं 31-40 आयु वर्ग की सहरिया जनजाति की महिलाओं में पोषण के प्रति जागरुकता के औसत स्कोर में सार्थक अन्तर है एवं 21-30 एंव 31-40 आयु वर्ग की सहरिया जनजाति की महिलाओं में स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता के औसत स्कोर में सार्थक अन्तर नहीं है। अतः प्रस्तुत शोध कार्य से ज्ञात होता है कि सहरिया जनजाति की महिलाओं की आयु पोषण के प्रति जागरूकता को तो प्रभावित करती है किन्तु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रभावित नहीं करती है।
How to cite this article:
श्रीमती रीना शर्मा. सहरिया जनजाति की महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अध्ययनः ग्वालियर जिले के संदर्भ में. Int J Home Sci 2025;11(3):184-186.