International Journal of Home Science
2025, VOL. 11 ISSUE 2, PART C
गृह प्रबंधन कुशलता और उत्पादकता का गृहणी जीवन पर प्रभाव
Author(s): नीलम कुमारी
Abstract:
प्रस्तुत शोध पत्र गृहणी के द्वारा घर परिवार में किये गये कार्य और उसके उत्पादकता के विषय में व्यापक अध्ययन के लिए तैयार किया गया है। गृह प्रबंध एक जटिल प्रक्रिया है इसमें समय, संसाधन तथा श्रमबल का उपयोग होता है। प्रबंधन का उपयोग करके गृहणी अपने घरेलू कार्य को अधिक सुचारू रूप से सम्पन्न करती है जिससे उत्पादकता बढ़ती है साथ में कम समय लगता है एवं श्रम की बचत होती है जिसके फलस्वरूप शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिवार के सदस्य एवं स्वयं गृहणी भी स्वस्थ एवं सक्रिय सामाजिक गतिविधि में शामिल हो सकती हैं। प्रस्तुत अध्ययन के माध्यम से ऊर्जा, दक्षता, समय एवं धन संरक्षण, प्रबंधन, बचत आदि में सदस्यो के साथ समन्वय स्थापित करके जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु प्रयास किया जा रहा है। कुशल गृहणी हेतु आवश्यक गुण, मितव्ययी, कार्यकुशल, मृदृभाषी तथा जिज्ञासु है। गृहकर्म दक्षता हेतु अभ्यास और रूचि आवश्यक है।