International Journal of Home Science
2025, VOL. 11 ISSUE 1, PART F
सोशल मीडिया का ग्रामीण महिलाओं के पारिवारिक एवं आर्थिक जीवन पर प्रभाव: सारण जिले का विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author(s): Shweta Kumari and Manju Kumari Singh
Abstract:
सोशल मीडिया ने पिछले दशक में ग्रामीण भारत में तेजी से पैठ बनाई है। इसने महिलाओं के जीवन पर कई तरह से प्रभाव डाला है। यह शोध बिहार के सारण जिले की ग्रामीण महिलाओं के पारिवारिक और आर्थिक जीवन पर सोशल मीडिया के प्रभाव का विश्लेषण करता है। अध्ययन में मिश्रित पद्धति का उपयोग किया गया है, जिसमें सर्वेक्षण, साक्षात्कार और X पोस्ट का विश्लेषण शामिल है। परिणाम बताते हैं कि सोशल मीडिया ने जागरूकता और आय के अवसरों को बढ़ाया है। हालांकि, इसके साथ समय प्रबंधन और सामाजिक दबाव जैसी चुनौतियाँ भी सामने आई हैं। सर्वेक्षण में 60% महिलाओं ने कहा कि सोशल मीडिया से सूचना तक उनकी पहुँच बेहतर हुई है। वहीं, 40% ने बताया कि इससे उन्हें आर्थिक लाभ हुआ है, जैसे ऑनलाइन व्यवसाय या हस्तशिल्प की बिक्री। फिर भी, डिजिटल साक्षरता की कमी और अत्यधिक उपयोग से घरेलू जिम्मेदारियों में बाधा जैसी समस्याएँ देखी गई हैं। अध्ययन सुझाव देता है कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों की जरूरत है। यह शोध नीति निर्माताओं और सामुदायिक संगठनों के लिए एक आधार प्रदान करता है ताकि सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाया जा सके और नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके। सारण की ग्रामीण महिलाओं के लिए यह एक दोधारी तलवार है, जिसका सही उपयोग उनके जीवन को सशक्त बना सकता है।
How to cite this article:
Shweta Kumari, Manju Kumari Singh. सोशल मीडिया का ग्रामीण महिलाओं के पारिवारिक एवं आर्थिक जीवन पर प्रभाव: सारण जिले का विश्लेषणात्मक अध्ययन. Int J Home Sci 2025;11(1):445-454.