International Journal of Home Science
2024, VOL. 10 ISSUE 3, PART G
ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का स्वास्थ्य एवं पोषण
Author(s): सोनी कुमारी सिंह
Abstract:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि “भारत की आत्मा गांव में बसती है ।” गाँव की आत्मा घर की महिलाओं में बसती है, इसलिए किसी भी मानक पर राष्ट्रीय प्रगति को मापा जाए तो उस माप का अधिकांश हिस्सा इसी बात से तय हो जाएगा कि ग्रामीण महिला भारत संबंधित मानकों पर कितना खरा उतरती है । स्वास्थ्य एवं पोषण भी इसका अपवाद नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य और पोषण एक सिक्के के दो पहलू है । राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की उपलब्धता को बेहतर तभी कहा जा सकता है जब ग्रामीण स्तर पर इसका ढाँचा सुदृढ़ हो। इस संदर्भ में किसी निष्कर्ष तक पहुँचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का स्वास्थ्य एवं पोषण को जानना जरूरी है। साथ ही, यह जान लेना भी जरूरी है कि ग्रामीण महिला किस प्रकार की स्वास्थ्य एवं पोषण जटिलताओं से जूझ रही है। इससे यह समझने में आसानी होगी कि स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर और क्या कुछ किए जाने की आवश्यकता है।
How to cite this article:
सोनी कुमारी सिंह. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का स्वास्थ्य एवं पोषण. Int J Home Sci 2024;10(3):440-442.