International Journal of Home Science
2024, VOL. 10 ISSUE 3, PART B
सरकारी और गैर-सरकारी सह-शिक्षा विद्यालयों में 19-21 वर्ष के किशोरों में मानसिक तनाव का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s): Ankita Chaurasia
Abstract:
किशोरावस्था एक परिवर्तनशील और चुनौतीपूर्ण अवधि है, जिसमें युवा स्वयं की पहचान बनाने और समाज में अपने स्थान को समझने की कोशिश करते हैं। इस दौरान, तनाव उनके विकास पर गहरा असर डालता है, जो अक्सर प्रेम, पढ़ाई और करियर से जुड़ी समस्याओं के कारण होता है। यह अध्ययन किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक परिवर्तनों की जांच करता है, साथ ही तनाव के कारणों और निवारण पर भी ध्यान केंद्रित करता है। माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका इस प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
How to cite this article:
Ankita Chaurasia. सरकारी और गैर-सरकारी सह-शिक्षा विद्यालयों में 19-21 वर्ष के किशोरों में मानसिक तनाव का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Home Sci 2024;10(3):112-115.