International Journal of Home Science
2024, VOL. 10 ISSUE 2, PART F
समेकित बाल विकास योजनाः एक सार्थक पहल
Author(s): ऋचा द्विवेदी, डाॅ. संख्या श्री वास्तव
Abstract:
समेकित बाल विकास योजना (आई. सी. डी. एस.) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकाल द्वारा प्रायोजित स्कीम है जिसे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जंयती पर अर्थात 2 अक्टूबर, 1975 को लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान करने वाली माताओं और 16-44 वर्ष की महिलाओं तक लक्षित हैं, साथ ही लक्षित समुदाय के स्वास्थय, पोषण और शिक्षा में सुधार करना है।
How to cite this article:
ऋचा द्विवेदी, डाॅ. संख्या श्री वास्तव. समेकित बाल विकास योजनाः एक सार्थक पहल. Int J Home Sci 2024;10(2):415-416.