International Journal of Home Science
2020, VOL. 6 ISSUE 2, PART E
किशोरियों में स्वरोजगार के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास
Author(s): ज्योत्सना सिंह एवं डा0 सारिका जायसवाल
Abstract:
उद्यमशीलता जीवन का एक आवश्यक अंग है। यह मानव जीवन का एक आधारभूत दर्शन एवं स्वभाव है जो व्यक्ति को स्वथावतः कर्म करने हेतु प्रेरित करता है। यह मात्र धन सृजन का एक तरका ही नहीं है वरन् व्यक्तित्व विकास एवं समग्र सामाजिक आर्थिक विकास का एक महामंत्र है जो आत्मनिर्भरता एवं आत्मसहायता के साथ बेहतर रूप से मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति का मार्ग प्रषस्त करता है तथा मानवीय प्रेरणाओं की अभिव्यक्ति का एक सषक्त मार्ग प्रदान करता है। वस्तुतः उद्यमषीलता एक तकनीक, कौषल एवं चिन्तन के साथ एक जीवन पद्धति भी है।
How to cite this article:
ज्योत्सना सिंह एवं डा0 सारिका जायसवाल. किशोरियों में स्वरोजगार के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास. Int J Home Sci 2020;6(2):258-259.