International Journal of Home Science
2017, VOL. 3 ISSUE 3, PART A
बिहार में गृह विज्ञान के द्वारा व्यक्ति, परिवार एवं समाज को सशक्त बनाना
Author(s): डॉ अंजना कुमारी
Abstract:
देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्यों द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न संस्थान खोले जा रहे हैं| इन क्षेत्रों में कटाई, हस्तशिल्प, वस्त्र डिजाइन आदि विषयों में डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं| स्वरोजगार में व्यक्ति अपना कार्य आरम्भ कर सकता है| गृह विज्ञान शिक्षण के बाद महिलाएँ निम्न रोजगार कर धनोपार्जन कर सकती है| जैसे हॉबी कक्षाएं चलाना, होटल इंडस्ट्री में रोजगार, घर में बने अचार, बेकरी के खाद्य पदार्थ बनाकर बेचना आदि कार्य करके व्यक्ति परिवार एवं बिहार जैसे पिछड़े राज्य को सशक्त किया जा सकता है| बिहार में गृहविज्ञान के द्वारा व्यक्ति परिवार एवं समाज को सशक्त बनाना|
How to cite this article:
डॉ अंजना कुमारी. बिहार में गृह विज्ञान के द्वारा व्यक्ति, परिवार एवं समाज को सशक्त बनाना. Int J Home Sci 2017;3(3):46-47.